सम्माननीय दातागण
साधनहीन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की आशा की किरण विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति (रजि.) श्रीगंगानगर राजस्थान भारत
विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति गत 30 वर्षों से साधनहीन प्रतिभाओं को आर्थिक तथा नैतिक संरक्षण प्रदान कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है| इस अवधि में अनेकानेक विद्यार्थी समिति की सहायता से अपनी शिक्षा पूर्ण कर उच्च पद पर आसीन हैं तथा पूर्ण इमानदारी के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं यह सब उदारमना दानदाताओं के सहयोग से ही संभव हो पाया है समिति द्वारा सहयोग प्राप्त कर विद्यार्थी विविध क्षेत्रों में सफलता के सोपान चढ़ पाए हैं यह दातागण ही के सहयोग व समर्थन का प्रतिफल है समिति तो निमित्त मात्र है| समिति का प्रयास है कि श्री गंगानगर जिले की कोई भी प्रतिभा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे हमें विश्वास है कि समिति के सहयोगियों का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा और साधनहीन प्रतिभाएं अपनी मंजिल ( लक्ष्य )को प्राप्त करती रहेंगी
हरिचंद मक्कड़
अध्यक्ष
विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति
पूर्व अध्यक्ष की कलम से....
समिति की इस वेबसाइट पर समिति के समस्त सदस्यों दानदाताओं शुभचिंतकों एवं लाभार्थियों का स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है इस वर्ष समिति अपने सेवाकाल के 30 वर्ष पूर्ण करने जा रही है इस अवसर पर समिति के विगत 30 वर्षों का विवरण आपके समक्ष प्रस्तुत करना समिति अपना कर्तव्य समझती है इस वेबसाइट के माध्यम से आप समिति के इतिहास में विगत 32 वर्षों के कार्यकलापों से परिचित होने के साथ-साथ समिति की वर्तमान गतिविधियों को भी जान सकेंगे| यह समिति आपसे अपेक्षा करती है कि आप समिति की गतिविधियों को जानकर समिति से सहयोगात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास करेंगे|
हम आपको आश्वस्त करते हैं कि समिति को आपके द्वारा दिया गया प्रत्यक्ष सहयोग समुचित रुप से प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के हितार्थ प्रयुक्त होगा| शुभकामनाओं के साथ














