श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति, श्रीगंगानगर अपने प्रारम्भकाल से ही वार्षिकोत्सव पर प्रतिभा सम्मान का आयोजन करती आ रही है। 23 वें वार्षिक समारोह से पहले समिति सचिव प्रो. श्याम सुन्दर माहेश्वरी ने कार्यकारिणी में प्रस्ताव रखा कि समिति के मंच से प्रतिभा सम्मान के साथ श्रीगंगानगर शहर के तीन महान् शिक्षाविदो के नाम से शिक्षक सम्मान भी होना चाहिए । इस प्रस्ताव पर कार्यकारिणी में गहन विचार विमर्श हुआ जिसमें गुरु शिष्य परम्परा की सराहना की गई और निर्णय किया गया कि श्रीगंगानगर जिले के तीन अग्रणी शिक्षा संस्थानों सनातन धर्म बिहाणी शिक्षा संस्थान, श्री गुरु नानक खालसा शिक्षण संस्थान तथा आर्य शिक्षण संस्थान के समर्पित शिक्षाविदों श्री ताराचन्द शर्मा, स. सुच्चा सिंह संधू तथा श्री आदू राम वर्मा की स्मृति में पुरस्कार प्रारम्भ किया जाए, यही समिति की ओर से उनको सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। इन तीनों महान् शिक्षाविदों ने अपनी-अपनी संस्था को उच्चतम मुकाम तक पहुँचाया । ये तीनों ईमानदारी, कार्यकुशलता, अनुशासन, समय-पालन और व्यवहार कुशलता की प्रतिमूर्ति थे, गुणों की खान थे तथा शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे। इनका श्रीगंगानगर की धरा पर शिक्षा के क्षेत्र में अवर्णनीय योगदान रहा है तथा ये क्षेत्र उनका चिरकाल तक ऋणी रहेगा | समिति इनके स्मृति पुरस्कार प्रारम्भ कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। ये पुरस्कार सन् 2011 से प्रारम्भ हुए और अब तक नौ शिक्षक समिति के मंच से सम्मानित हो चुके हैं।
शिक्षक बन्धुओं की सूचनार्थ निवेदन है कि प्रत्येक वर्ष प्रारम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा से एक-एक शिक्षक सम्मानित किया जाता है।
श्री ताराचंद शर्मा स्मृति पुरस्कार - महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित प्राध्यापक
(25-12-2011)
(04-11-2012)
(23-02-2014)
(28-12-2014)
(06-12-2015)
(27-11-2016)
(19-11-2017)
(25-11-2018)
(24-11-2019)
स. सुच्चा सिंह स्मृति पुरस्कार - माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर सम्मानित व्याख्याता
(25-12-2011)
(04-11-2012)
(23-02-2014)
(28-12-2014)
(06-12-2015)
(27-11-2016)
(19-11-2017)
(25-11-2018)
(24-11-2019)
श्री आदूराम वर्मा स्मृति पुरस्कार - प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर सम्मानित शिक्षक
(25-12-2011)
(04-11-2012)
(23-02-2014)
(28-12-2014)
(06-12-2015)
(27-11-2016)
(19-11-2017)
(25-11-2018)
(24-11-2019)














